Digital Marketing कोई Rocket Science नहीं | आसानी से कोई भी सीख सकता हैं | How Digital Marketing Works

Digital Marketing कोई Rocket Science नहीं | आसानी से कोई भी सीख सकता हैं | How Digital Marketing Works-
अक्सर हम सुनते हैं की डिजिटल मार्केटिंग मे काफी अच्छा भविष्य हैं लेकिन वही दूसरी और हमे ये भी लगता हैं की डिजिटल मार्केटिंग सीखना मुश्किल हैं तो आज हम आपका ये डर भी निकाल देंगे ,
आइए समझते हैं की डिजिटल मार्केटिंग क्यू जरूरी हैं
Marketing करने के लिए पहले Traditional तरीके उपयोग मे लिए जाते थे जिसमे Newspaper Advertise, Hoarding, FM, Pham plate आदि उपयोग मे लिए जाते थे लेकिन इन तरीको मे सबसे बड़ी दिक्कत ये थी
- काफी महंगा होता हैं|
- आप किसी विशेष वर्ग की जनता (Target Customer) तक नहीं पहुच सकते , Ad आपको सबको ही दिखाना होता हैं |
- आप कभी ये नहीं जान सकते की कितने लोगो ने आपके Ad को देखा
- आप कभी ये नहीं जान सकते की कितने लोगो ने आपके Ad मे Interest दिखाया
- उस Ad के साथ क्लाईंट Interact नहीं कर सकता
इसी समस्याओ के चलते Digital Marketing की तरफ Companies का झुकाव आने लगा
आइए जानते हैं की Digital marketing की विशेषताए
- काफी किफ़ायती हैं|
- पूरे विश्व तक आप अपने target customer तक पहुच सकते हो |
- आप किसी भी विशेष वर्ग की जनता(Target Customer) तक आसानी से पहुच सकते हो |
- आपको पता चलता हैं की कितने लोगो ने आपके Advertise को देखा|
- आपको पता चलता हैं की कितने लोगो ने आपके Ad मे Interest दिखाया|
- आपका क्लाईंट उस Ad के साथ Interact कर सकता हैं और आपके बिज़नस की सभी जानकारी पा सकता हैं केवल एक click से|
किस प्रकार की जाती हैं डिजिटल मार्केटिंग
Digital Marketing मे आप सबसे पहले apne business या प्रॉडक्ट का Ad Design करते हैं Graphics या फिर Video Format मे ,यह ad उस प्लेटफार्म के हिसाब से बनाया जाता हैं जहा ad चलाया जाना हैं,
Ad डिजाइन होने के बाद अब आप जिस प्लेटफार्म पर ad चलाना चाहते हैं जैसे Google search, YouTube, Facebook, Instagram आदि उस प्लेटफार्म पर Ad style, Audience, Age, Gender, Interest या और भी Audience Criteria जो आप अपने Ad में देना चाहते हैं के अनुसार ad चलाते हैं
इन Ads के माध्यम से आप ऑडियंस को चाहे तो
- अपनी website पर ला सकते हैं जहा वो फॉर्म भर कर अपना डिटेल आपको देंगी जिससे प्रोडक्ट या सर्विस के लिए आप उनसे संपर्क कर सके,
- या फिर अगर आपकी वेबसाइट Ecommerce वेबसाइट हैं तो ऑडियंस वहा से खरीदारी कर सकती हैं जैसा Amazon और फ्लिपकार्ट के Ads में होता हैं।
- या फिर ad se सीधा आपका कस्टमर आपको कॉल कर सकता हैं,आपको MSG कर सकता हैं
इस ऑडियंस में से जिन लोगो ने प्रोडक्ट सर्विस खरीद ली हैं या फिर नही खरीदी उन दोनो का डाटा आप भविष्य में फिर से उपयोग कर सकते हैं अपने एडवर्टाइज में जिसमे आपको ज्यादा रिजल्ट मिलते हैं,
इन सब प्रक्रिया में कस्टमर बड़ी आसानी से आप तक या फिर आपकी सर्विसेज तक पहुंच सकता हैं जिससे बिजनेस ग्रोथ काफी आसान हो जाती हैं।
इसी वजह से आज हर कंपनी Digital Advertise जरूर उपयोग करती हैं।
Digital Marketing का भविष्य
Digital Marketing को सीख कर इसे अपने बिजनेस में Growth लाने के लिए उपयोग कर सकते हैं या फिर आप Digital Marketing Company में graphic Designer, Video Editor, Digital Marketer के पद पर कार्य कर सकते हैं
या फिर किसी भी बड़ी कंपनी में graphic Designer, Video Editor, Digital Marketer के पद पर कार्य कर सकते हैं
इन्ही कारणों से आज Digital Marketing Job पाने का सबसे बेहतरीन तरीका हैं और इसमें शुरुआत में 15-20 हजार का वेतन आपको आपकी स्किल के आधार पर मिल जाता हैं जो समय के साथ बढ़ता जाता हैं।
कहा से सीखे Digital Marketing
Digital marketing को केवल software सीखने से ही नहीं किया जा सकता यह ad बनाने की Strategy सबसे ज्यादा काम करती हैं इसीलिए इसे किसी अच्छे इंस्टीट्यूट से ही सीखना चाहिए (online or offline दोनो में से किसी भी)
अगर आप OVS Learning से Digital Marketing course सीखना चाहते हैं तो हमसे संपर्क कर सकते हैं।
आशा करते हैं आप बड़ी आसानी से समझ गए होंगे की Digital Marketing किस प्रकार कर सकते हैं।