make joke of jaise video kaise banaye

Topic – make joke of jaise video kaise banaye
हम सभी Make Joke of के एनिमेशन को देखकर काफी Enjoy करते हैं और साथ मे इस तरह के विडियो मे काफी View भी आते हैं जिससे चैनल काफी ज्यादा Profit कमाता हैं
ये देखकर हमारे मन मे भी ये इच्छा पैदा होती हैं की हम कैसे इस तरह के एनिमेशन को बना सकते हैं ?
तो आइये समझते हैं इस Technique को
जो कुछ भी आप देखते हैं इस चैनल पर, उसे कहते हैं Animation जो अक्सर काफी जगह आपने सुना होगा,
आमतौर पर एनिमेशन 2 प्रकार के होते हैं
1-2D एनिमेशन
2-3D एनिमेशन
Make joke of जिस Animation Technique का उपयोग करते हैं उसे कहते हैं 3D Animation
अब हम समझते हैं की 3D एनिमेशन की मदद से हम किस प्रकार से अपने एनिमेशन तैयार कर सकते हैं जो इस प्रकार हैं
- सबसे पहले आपको चाहिय एक कहानी जिस आधार पर आप एनिमेशन बनाएँगे
- अब हम उस कहानी को एक Detail Script मे लिखेंगे जिसमे हर scene और Dialogue को Detail मे लिखा जाएगा
- अब इन डाइलॉग को अलग अलग आवाज़ मे रेकॉर्ड करेंगे जिसके लिए –Adobe Audition या फिर Audacity जैसे सॉफ्टवेर की मदद ली जाती हैं
- अब कहानी के अनुसार Character, Set, Prop आदि को Model किया जाएगा जिसके लिए ज़्यादातर Autodesk Maya सॉफ्टवेर की मदद ली जाती हैं
- Character, Set, Prop आदि तैयार होने के बाद उन्हे Texture किया जाएगा, जिसमे उन्हे कलर प्रदान किया जाता हैं जिसके लिए Autodesk Maya और Adobe Photoshop की मदद ली जाती हैं
- Texture का काम पूरा होने के बाद Character, Set, Prop आदि पर Rigging की जाती हैं जो एक प्रकार से इन्हे हिलने डुलने के लिए दिया जाने वाला सिस्टम हैं जिसे AutodeskMayaकी मदद से किया जाएगा
- Rigging के बाद अब कहानी और डाइलॉग के अनुसार हमे एनिमेशन देना होता हैं Character, Camera और बाकी Objects को जो एक प्रकार से उनमे जान डालने की प्रक्रिया कह सकते हैं जिसके लिए Autodesk Maya की मदद ली जाती हैं
- Animation का काम पूरा होने के बाद Lighting का काम किया जाता हैं जो Scene को उसके Environment के अनुसार दिखने मे मदद करता हैं इसे Autodesk Maya और उसमे काम मे आने वाले Lighting Plugin की मदद से किया जाता हैं
- अगर विडियो मे किसी प्रकार के Dynamic की जरूरत पड़ती हैं तो वो भी दिया जाता हैं जैसे कपड़े का लहरना , पानी, धूल,आग ,ये सब Dynamic की मदद से किया जाता हैं
- ये सब प्रक्रिया पूरी होने के बाद अब बारी आती हैं Render की, जो इस सब Animation को एक विडियो के रूप मे या फिर Images के Sequence के रूप मे हमे देता हैं, लेकिन अभी काम खत्म नहीं हुआ हैं,
- उस विडियो या फिर Images Sequence को After Effects या फिर Adobe Premiere (आवश्यकतानुसार Application को चुना जाता हैं ) की मदद से एक Complete विडियो मे बनाया जाता हैं जिसमे Music, color Grading, Dynamic को जोड़ने के बाद फिरसे Render करके हमे मिलता हैं वो विडियो, जो दुनिया को अलग अलग Platform के द्वारा दिखाया जाने के लिए तयार हैं ,
इस प्रकार बनाई जाती हैं 3D Animation मूवी
आप भी इसमे काम मे आने वाली एप्लिकेशन की मदद से ये सब बना सकते हैं ,
यह सब सीखने के लिय आप www.ovslearning.com पर Visit करके Courses जॉइन कर सकते हैं
उम्मीद हैं ये जानकारी आपके लिए फायदेमंद साबित होगी ,
मिलते हैं नए ब्लॉग के साथ , धन्यवाद