VFX(Visual Effects) एक प्रक्रिया है जिसके द्वारा फिल्म, Animation, विडियो क्लिप का निर्माण और वीडियो निर्माण में लाइव एक्शन शॉट के Reference में इमेज बनाई या manipulation की जाती है. 

वीएफएक्स के प्रकार Matte Painting Digital, Animation, कंपोजिशन, Simulation FX

यह एक तरह से पेंटिंग ही है अर्थात मूवी में जो बैकग्राउंड देना होता है जो वास्तव में प्रजेंट नहीं है तो उसकी पेंटिंग बना दी जाती है और उससे सीन इस प्रकार लिया जाता है कि देखने में हमें रियली लगता है.

Matte Painting 

डिजिटल एनिमेशन अर्थात कंप्यूटर के माध्यम से Graphics Create करना और इसी के माध्यम से मूवी का सीन क्लियर करना इसमें विभिन्न प्रकार की 3D Image का प्रयोग किया जाता है इस प्रकार डिजिटल एनिमेशन में कंप्यूटर के माध्यम से Image और ग्राफिक्स के जरिए एक्शंस के बैकग्राउंड या कोई Video बनाई जाती है

Digital Animation 

इससे आशा होता है संयोजन अर्थात अलग-अलग स्रोतों से अलग-अलग फोटो या क्लिप लिए जाते हैं और उनको एक ही जगह एकत्र कर Create किया जाता है यह सब काम इस प्रकार किया जाता है 

Composition 

जैसे रियल में हो और जब हम कोई एनीमेशन मूवीज देखते है तो हमें मूवी देखने मैं टाइम पता भी ना चलता है वर्तमान में इसका इस्तेमाल सबसे ज्यादा किया जाने लगा है क्योंकि इसके माध्यम से इंपॉसिबल सिन में create किया जा सकता है 

Simulation FX वही तकनीक है जिसके माध्यम से सबको पसंद आने वाले Video Game बनाए जाते हैं इसी प्रकार इनका उपयोग Computer Graphics Movies में भी किया जाता है इसका उपयोग Current या Prediction के रूप में भी किया जाता है 

Simulation FX 

Actor के द्वारा acting करने के बाद उस scene को computer में VFX Software से edit किया जाता है और उसके अंदर अलग animation को add किया जाता है जो कि प्राकृतिक तरीके से ऐड करना मुश्किल होता है. 

VFX कैसे काम करता है 

VFX Artist बनने के लिए सबसे पहले एक अच्छे Institute से VFX degree हासिल करनी होती है.इसके साथ ही 3D Modeling Computer Animation Graphics जैसे Animation classes भी करवाते हैं जो कि VFX Course का ही हिस्सा होते हैं. 

VFX Artist कैसे बने 

अगर आप भी VFX, 3D Animation, 2D Animation, सीखना चाहते तो नीचे दिए गए Link की मदद से हेमारी Web Site पर जरुर Visit करे