यह एक तरह से पेंटिंग ही है अर्थात मूवी में जो बैकग्राउंड देना होता है जो वास्तव में प्रजेंट नहीं है तो उसकी पेंटिंग बना दी जाती है और उससे सीन इस प्रकार लिया जाता है कि देखने में हमें रियली लगता है.
डिजिटल एनिमेशन अर्थात कंप्यूटर के माध्यम से Graphics Create करना और इसी के माध्यम से मूवी का सीन क्लियर करना इसमें विभिन्न प्रकार की 3D Image का प्रयोग किया जाता है इस प्रकार डिजिटल एनिमेशन में कंप्यूटर के माध्यम से Image और ग्राफिक्स के जरिए एक्शंस के बैकग्राउंड या कोई Video बनाई जाती है
Actor के द्वारा acting करने के बाद उस scene को computer में VFX Software से edit किया जाता है और उसके अंदर अलग animation को add किया जाता है जो कि प्राकृतिक तरीके से ऐड करना मुश्किल होता है.
VFX Artist बनने के लिए सबसे पहले एक अच्छे Institute से VFX degree हासिल करनी होती है.इसके साथ ही 3D Modeling Computer Animation Graphics जैसे Animation classes भी करवाते हैं जो कि VFX Course का ही हिस्सा होते हैं.