साल 2022 में अलिया-रणवीर की फिल्म Brahmastra सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई थी ब्रह्मास्त्र पार्ट 1 सक्सेस के बाद एक बार फिर अयान मुखार्गी की फिल्म सुर्खियों मे आ गई है
दरअसल एक इंटरव्यू मे अयान मुखार्गी ने Brahmastra 2 के बारे मे बात करते हुए कहा की पार्ट 2 पहले पार्ट से 100 फीसदी बेह्टर बनेगी
इस बार हम फिल्म के sequel को 2 साल मे पूरा कर लेंगे करीब 2 साल यानी 2025 तक ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 रिलीज़ हो जाएगी
ब्रह्मास्त्र पार्ट 2 में देव की भिमिका के लिए Hrithik Roshan, Ranveer Singh, Actor Yash और kartik aaryan जैसे नाम सामने आ चुके है
मगर डायरेक्टर ने कहा की पार्ट 2 मे देब का किरदार बहुत अहम है इसलिए अभी इंतजार करना होगा वैसे तो पार्ट 1 में देव की झलकिया दिखाई गई थी लेकिन पर्दा उठना अभी बाकी है
Brahmastra Part 1 मे नागार्जुन और शाहरुख खान के कैमियो को भी ऑडियंस ने बहुत पसंद किया था
फिल्म का मेकिंग बजट करीबन 400 करोड़ रुपए का था और फिल्म का ग्लोबल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 430 करोड़ से ज्यादा का रह था