Sharukh Khan की कमबैक फिल्म ‘पठान’ ने 23 जनवरी तक 4.19 लाख टिकिट बेचे हैं

25 जनवरी तक शारुख खान की ‘Pathan’ ने ‘KGF’ का रिकॉर्ड तोड़ते हुए 5.56 लाख टिकिट एडवांस में बेचे थे

पठान को दुनिया भर में 9000 स्क्रीनों पर रिलीज़ किया गया है, जिसमे भारत में 5000 स्क्रीन में रिलीज़ किया गया हैं

फिल्म ने भारत में 67.86 करोड़ और विदेशो में 36.63 करोड़ की कमाई की है साथ ही अपने शुरुआती दिनों में दुनिया भर में 104.49 करोड़ की कमाई की हैं

क्या आप जानते हैं पठान मूवी भारत की पहेली ऐसी मूवी जो IMAX Camera से शूट किया गया है

पठान मूवी के VFX Red Chillies Entertainment में बने है जो की शाहरुख खान की ही कंपनी हैं

पठान के लिए बॉलीवुड के सितारों को कड़ी ट्रेनिंग दी गयी है बर्फ पर बाइक चलाने और ट्रेन के उपर चलने जैसी ट्रेनिग इनको दी गयी थी

पठान के Pre-Production में 2 साल का समय लग गया था इसके लिए मेकर्स ने दुनिया भर के खूब चक्कर काटे थे

पठान में शारुख खान का लुक बेहद अलग नजर आ रह हैं पठान में शारुख खान के बड़े-बड़े बालों में कूल लुक नज़र आ रहा हैं रिपोर्ट के मुताबित इस फिल्म के लिए शारुख खान ने कई महीनों तक अपने बाल नही कटवाए थे

इस फिल्म में आपको भरपूर एक्शन का डोज मिलेगा शारुख खान और जॉन अब्राहम को तो आप एक्शन करते हुए देखेगे और फिल्म में आपको दीपिका भी एक्शन करती नज़र आएगी