#2. Digital Animation डिजिटल एनिमेशन कंप्यूटर के माध्यम से Graphics Create करना और इसी के माध्यम से मूवी का सीन क्लियर करना इसमें विभिन्न प्रकार की 3D Image का प्रयोग किया जाता है इस प्रकार डिजिटल एनिमेशन में कंप्यूटर से Image और ग्राफिक्स के जरिए एक्शंस के बैकग्राउंड या कोई Video बनाई जाती है
वीएफएक्स आर्टिस्ट कैसे बने? वीएफएक्स आर्टिस्ट बनने के लिए सबसे पहले एक अच्छे इंस्टिट्यूट से वीएफएक्स डिग्री हासिल करनी होती है.इसके साथ ही 3D Modeling Computer Animation Graphics जैसे एडिशनल क्लासेज भी करवाते हैं जो कि वीएफएक्स कोर्स का ही हिस्सा होते हैं.